RSS Feed (xml)

Powered by Blogger

आईये जीमेल में अदृश्य हो जायें

Go "Invisible" in Gmail, Like Yahoo Messenger !



क्या आप भी जीमेल में कईयों की तरह मेल चैक करने आते हैं और आपके ओनलाईन होते ही मित्रों से चैट करने को मजबूर हो जाते हैं? क्या आप याहू मेसेन्जर की तरह इनविजिबल रहकर अपने किसी मित्र से चैट करना चाहते हैं?



आईये!!! इसका इलाज हमने ने खोज निकाला है ,मैं आप सबको बता रहा हूँ। सबसे पहले जाँच लीजिये कि आपने जीमेल का नया वर्जन प्रयोग कर रहे हैं। अब Setting में जाकर भाषा में English US पसन्द कर लीजिये



और अब इसे सेव कर लीजिये। बस आपका काम हो चुका है, जहां से आप अपना स्टेटस बदलते हैं, वहाँ जा कर देख लीजिये..

Invisible पर क्लिक करिये... देखिये आप औरों के लिये अदृश्य हो चुके हैं।


जीमेल में इस तरीके से Invisible रहते हुए अगर जीटॉक लोगिन किया जाये तो यह संदेश मिलता है Oops! You are not invisible because you're also using desktop software that doesn't support invisibility, such as Google Talk.

POPULAR DOWNLOADS

.